Vivo X200 Pro 5G: वीवो कंपनी एक चाइनीज कंपनी है जो इंडियन में अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है इस कंपनी का स्मार्टफोन डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है हाली में कंपनी एक स्मार्टफोन Vivo X200 Pro 5G को लॉन्च किया है।
इस स्मार्टफोन का डिजाइन और परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया है दोस्तो अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसलिए के इसमें 32GB रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है आज के इस लेख में हम जानेंगे Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, परफोर्मेंस, प्राइस के बारे में आइए जानते है।
Vivo X200 Pro 5G Specifications
| Specifications | details |
| Display | 6.78 inch, LTPO AMOLED screen |
| Camera | 200MP + 50MP + 50MP Triple Rear Camera |
| Front Camera | 32MP |
| Battery | 6000mAh |
| Charger | 90W Fast Charger, 30W Wireless Flash Charger |
| Memory | 16GB+16GB And 512GB |
| Processor | 3.63 GHz octa core, Mediatek dimensity 9400 chip set |
200MP का तगड़ा कैमरा – DSLR भी फेल
वीवो अपने हर स्मार्टफोन में तगड़ा फीचर और कैमरा देती है उसी तरह इस स्मार्टफोन में 200MP का तगड़ा कैमरा क्वालिटी दी है जिससे हर कोई भी फोटो अच्छा क्वालिटी और नेचुरल कलर में क्लिक कर सकते है चाहे दिन हो या रात ये हमेशा DSLR जैसी क्वालिटी में फोटो क्लिक करेगा साथ ही इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिस सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट है।
6000mAh बैटरी का दमदार और 90W फास्ट चार्जर
इस स्मार्टफोन में एक और खासियत ये है कि इस स्मार्टफोन में 6000mAh का दमदार बैटरी मिलने वाली है जिसको एक बार चार्ज करने पर 10-12 घंटे तक नॉनस्टॉप यूज़ कर सकते है इसके अलावा 90W का फास्ट चार्जर मिलेगा जिससे 30 मिनट में स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाएगा और 30W का वायरलेस चार्जर भी है जिससे इमरजेंस में फोन को चार्ज किया जा सकता है।
शानदार डिसप्ले और खूबसूरत डिजाइन
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा सा एमोलेड डिसप्ले मिलेगा जो 120Hz के रिफ्रेश रेट पे काम करेगा जिससे फोन बहुत स्मूथ और फास्ट काम करेगा, 452 ppi का पिक्सल डिमेंसिटी और एंड्रॉयड वर्जन व15 मिलेगा अब डिजाइन की बात करे तो इस स्मार्टफोन का डिजाइन देखने में बहुत ही प्रीमियम और आकर्षक है।
Mediatek Dimensity 9400 का धांसू प्रोसेसर
Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफ़ोन में कंपनी ऐसा प्रोसेसर देनी वाला है जिससे अगर आप इस स्मार्टफोन में कितना भी गेमिंग करेंगे लेकिन हैंग नहीं करेगा इसमें 3.63 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जोकि मीडियाटेक डाइमेंसिटी के पीक वर्जन 9400 पे काम करेगा
32GB का रैम और परफॉर्मेंस
वीवो कंपनी हमेशा से परफॉर्मन के लिए जानी जाती है उसी परंपरा का आगे बढ़ाते हुए वीवो कंपनी इस स्मार्टफोन में 32GB का धांसू रैम और 512GB का बड़ा प्रोसेसर मिलेगा ताकि इस स्मार्टफोन में बहुत सारे वीडियो, फोटो और फाइल को सेव कर सके इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस भी बहुत धांसू है ये स्मार्टफोन कभी हैंग या लैग नहीं करेगा।
कीमत और उपलब्धता
Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर को देख कर कंपनी इस स्मार्टफोन का ₹94,999 रखी है जो आगे जाकर बढ़ या घट सकती है बाकी ये स्मार्टफोन अमेज़न पर अवेलेबल है