DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, मात्र 20 मिनट में होगा फुल चार्ज

OnePlus 11 5G: आज के दौर में हर व्यक्ति कभी न कभी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदता है ताकि आज की डिजिटल दुनिया से जुड़ सके और हर कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश करता है जो न सिर्फ स्टाइलिश हो बल्कि परफॉर्मेंस, बैटरी, गेमिंग, फोटोग्राफी में भी दमदार हो इस सब को देख का वनप्लस ने मार्केट में लॉन्च किया है अपना दमदार स्मार्टफोन जिसका नाम OnePlus 11 5G है जिसमें बहुत ही खास खास फीचर कंपनी देने वाली है इस स्मार्टफोन में कंपनी 16MP का फ्रंट कैमरा और 100W का फास्ट चार्जर जैसे और भी बेहतरीन फीचर दी है।

अगर आप एक स्मार्टफोन तलाश कर रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, बैटरी, कैमरा और मेमोरी के बारे में।

OnePlus 11 5G Specifications

SpecificationsDetails
Camera50MP + 48MP + 32MP
Battery 5000mAh
Charger100W
Memory8GB+128GB, 16GB+256GB
Processor 3.2GHz octa core, Snapdragon 8 gen 2 chip set

Display

अगर हम इस स्मार्टफोन के डिसप्ले की बात करे तो इसमें 6.67 इंच, एमोलेड स्क्रीन डिसप्ले मिलने वाला है जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000Hz के टच सैंपलिंग पे काम करेगा इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी कोरिंग गोरिला ग्लास विक्ट्स का बेस्ट डिसप्ले प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में बहुत ही तगड़ा कैमरा मिलने वाला है जिससे बहुत ही अच्छे क्वालिटी में फोटो क्लिक किया जा सकता है OnePlus 11 5G में 50MP + 48MP + 32MP का ट्रिपल बैक कैमरा विथ आईएस मिलेगा साथ में 16MP का फ्रंट कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K @ 24fps UHD का बेहतरीन फीचर से वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Battery

एक स्मार्टफोन के लिए जितना जरूरी कैमरा, प्रोसेसर और डिसप्ले है उतना ही जरूरी एक स्मार्टफोन में एक बड़े बैटरी का है अगर इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh का बैटरी मिलना वाला है और इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिया 100W का फास्ट चार्जर मिलेगा जिससे ये स्मार्टफोन 15-20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

Processor

दोस्तो अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश कर रहे है जो कभी लैग या हैंग न करे तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन में 3.2GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जैन 2 चिप सेट काम करेगा और इसका अन्तु स्कोर 11,07,252 है

RAM & Storage

अब रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपके जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं के इस स्मार्टफोन को कंपनी दो अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च की है इसके पहले वेरिएंट में 8GB रैम + 128GB का स्टोरेज मिलेगा और दूसरे वेरिएंट में 16GB रैम + 256GB का स्टोरेज मिलेगा।

Price

OnePlus 11 5G के की बात करे तो आपको पता चल गया होगा के इस स्मार्टफोन को कंपनी दो अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च की इसके पहले वेरिएंट के कीमत को बात करे इसके पहली वेरिएंट की कीमत ₹37,999 है और दूसरी वेरिएंट की कीमत ₹61,999 है।

निष्कर्ष: मैं आशा करता हूँ के इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के बारे में कुछ सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

40 thoughts on “DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, मात्र 20 मिनट में होगा फुल चार्ज”

  1. Sir main 11th class ka student hun plz muje phone ki bahut jarurat hai aur main ek smart phone afford nhi kr sakta plz agar aap kuch help kr dete toh sir apka bahut daneyabad hoga 🙏

    Reply
  2. Sir I am student mere paas mobile nahi hai magar main Papa ka mobile lekar padhaai karta hu isiliye ek phone chahiye padhai ke liye

    Reply
  3. I read in 10 standard high school in bihar board State bihar. I hope that I won this giveaway. I am good in study but. I have not money to buy a good condition or average condition phone.
    LOVE YOU ALL.
    Thanks for read 🥺…..

    Reply

Leave a Comment